खातेदारी भूमि में अवैध खनन बन्द करवाने की गुहार
शुक्रवार, 8 सितंबर 2023
बिजौलियां।तिलस्वां निवासी सुरेश गुसाई द्वारा खनि अभियंता बिजौलियां को शिकायत कर तिलस्वां पटवार हल्का के माहुपुरा में सामलाती खातेदारी भूमि में किए जा रहे अवैध खनन को रुकवाने की मांग की गई।वहीं बिजौलियां थाने में भी अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई।शिकायत में बताया कि माहूपुरा में सुरेश की सामलाती खातेदारी भूमि स्थित हैं।जिसके खसरा नम्बर 69,70,71 व 72 हैं।उक्त भूमि में उसका चचेरा भाई मुकेश गुसाई कोटा निवासी गुमानी गुर्जर व अन्य 10-15 लोगों के साथ मिल कर मशीनों की सहायता से बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहा हैं।सुरेश ने बताया कि अब तक अवैध खनन कर लाखों रुपए का पत्थर काटा जा चुका हैं।इसे लेकर खनिज व राजस्व विभाग को कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।वहीं अवैध खनन बन्द करने के लिए कहने पर आरोपियों द्वारा धमकियां दी जाती हैं।
-इनका कहना हैं-
"उक्त खातेदारी भूमि में सुरेश और मुकेश का पारिवारिक विवाद हैं।सुरेश की शिकायत पर कार्यवाही कर 18 अगस्त को व एक बार पूर्व में,कुल दो बार पंचनामें बनाए गए हैं। 28 अगस्त से हड़ताल पर होने से वर्तमान में अवैध खनन की जानकारी नहीं हैं।"
-बलराम मीणा,पटवारी,तिलस्वां पटवार हल्का।