-->
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का प्रशिक्षण संपन्न

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का प्रशिक्षण संपन्न



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए नियुक्त विभिन्न दलों के अधिकारियों एवं कार्मिकों का प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिषद के लेखा अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी दल ,वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल तथा लेखा दल आदि के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को टीमों के गठन, उनके दायित्व एवं विभिन्न नियमों तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी सीविजिल के बारे में डीएलएमटी बाबूलाल पोरवाल, डॉ.कनक जैन, ओमप्रकाश पालीवाल एवं दिलीप सिंह राव ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव हिम्मत सिंह बारेठ ने प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण कर पीपीटी का विस्तृत अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की प्रशंसा भी की। जिला परिषद के लेखा अधिकारी राघव शर्मा ने  मतदान करने  की शपथ सभी संभागियों को दिलवाई ।प्रशिक्षण के अंत में प्रशिक्षण आधारित प्रश्न पत्र भी हल करवाया गया।

इस मौके पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी प्रदीप मेहता भी उपस्थित थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article