पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
सोमवार, 4 सितंबर 2023
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। गायत्री शक्तिपीठ बिजौलियां के सान्निध्य में छोटा नयागांव में महिला मंडल द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया।परिव्राजक मृत्युंजय सिंह ने प्रवचन के दौरान यज्ञ की महिमा बताते हुए कहा कि यज्ञ का अर्थ दान,संगतिकरण और त्याग होता हैं।यज्ञ करने से प्राणियों की आयु में वृद्धि होती हैं और मनुष्य के शत्रु स्वयं नष्ट हो जाते हैं।यज्ञ में उपस्थित रहे रमेश,छीतर,देवीलाल, जगदीश ,जानकी देवी,निर्मला देवी,सुनीता एवं गायत्री शक्तिपीठ बिजौलियां के व्यवस्थापक भंवर लाल बागड़ी समेत गायत्री परिवार के कई परिजन मौजूद रहे।