दो दिवसीय वाकपीठ का हुआ समापन
प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वाकपीठ का समापन समारोह मुख्य अतिथि पुखराज डांगी लतिका डांगी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र धूपिया भामाशाह एवं समाजसेवी, अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी श्रीमान योगेश पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान द्वारका प्रसाद जोशी, ज़िला कांग्रेस महासचिव व समाज सेवी रामेश्वर सोलंकी, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, शंकर सिंह राठौड़, दिलीप कुमार धूपिया एवं विश्व बंधु पाठक थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के स्तर में ओर अधिक सुधार और गुणवता लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है एवं राज्य सरकार ने इस हेतु कई योजनाएँ भी लागू की है।
आयोजक विद्यालय की संस्था प्रधान इंदिरा धूपिया ने बताया कि इस दो दिवसीय वाकपीठ में विद्यालय से संबंधित कई शैक्षिक और सह शैक्षिक वार्ताये हुई।विशिष्ट अतिथि हितेश शर्मा ने भामाशाह के दान के बारे में खूब अच्छे से समझाया तथा अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा योगेश पारीक ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में निश्चल रूप से सहयोग करने वाले के द्वार हमेशा खुले रहते हैं अतः शिक्षा के मंदिर में दिल खोलकर दान करना चाहिए।वीर माता माणिक कंवर की प्रधानाचार्य रीता धोबी ने भी अपना उद्बोधन दिया।वॉकपीठ की समस्त वार्ताओं का संचालन की वार्ताओं का सफल संचालन सुनीता समदानी ने किया तो समापन कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका खुशबू चौहान ने किया
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले संस्था प्रधान सुरेश कुर्मी तथा संतोष शर्मा का सेवानिवृत्ति इसी वर्ष होने के कारण अभिनंदन पत्र साफा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ग्राम रहड से धर्मीचंद जाट, धनराज जाट, ओमप्रकाश गुर्जर, रामस्वरूप रेगर, नेमीचंद रेगर, विष्णु प्रजापत, शंकर रेगर, तौसीफ मंसूरी, प्रवीण सेन, पूजा शर्मा, खुशबू चौहान, मधु गौतम, फिरदौस भाटी, नीलू गुर्जर, पूजा रानी शर्मा तथा कैलाश चंद्र कोली आदि उपस्थित थे।इस संस्था प्रधान वाकपीठ में 193 संस्था प्रधानों ने भाग लिया।अंत में वाकपीठ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया।