राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन
बुधवार, 6 सितंबर 2023
बिजौलियां।जन्माष्टमी के पूर्व आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के साथ ही राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई और नृत्य प्रस्तुत कर झांकिया सजाई गई।सचिव नंदलाल धाकड़ व प्रधानाचार्य मिठूलाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 95 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।सभी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक व प्रसाद वितरित किया गया।वहीं जन्माष्टमी को लेकर कस्बे के चारभुजा मन्दिर व मुरलीमनोहर मन्दिर समेत सभी मंदिरों पर जोरशोर से तैयारियां कर आकर्षक सजावट करने के साथ ही झांकिया सजाई जा रही हैं।