भाविप शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के तृतीय दिवस को, सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
बुधवार, 13 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद् शाखा द्वारा बुधवार को संस्कृति सप्ताह का तृतीय दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । परिषद शाखा द्वारा हुरडा बस स्टैंड पर निशुल्क बी पी, शुगर और ऑक्सीजन लेवल जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे 60 व्यक्तियों की जांच प्रशिक्षु मेल नर्स हुक्मी चंद जाट द्वारा समाज सेवी परिषद सदस्य भोला राम जाट के सौजन्य से की गई ।
मूक पशुओं की सेवार्थ बाड़ी माता जी गौशाला में परिषद के प्रहलाद राय झवर द्वारा गौमाता की शल्य चिकित्सा कर सेवा की ।
रोपित पौधो की देखरेख प्रभारी गुलशन हेमनानी के नेतृत्व में की । सेवा दिवस पर सेवा प्रमुख संपत व्यास प्रभारी, मधु मेवाड़ा, किशोर राजपाल,महादेव मूंदड़ा और भामाशाह रतन लाल काबरा, सचिव दिनेश छतवानी, कन्हैया लाल सोनी, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ,गुड्डू भाई आदि ने सेवाएं दी ।