भीलवाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन नहीं लडे़गे चुनाव। सोशलमीडिया पर चल रही अफवाह का खंडन किया।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर बात करते हुए खुलासा किया है कि वह चुनाव नही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर संत रहेंगे राजनीति में तो राजनीति बहुत अच्छी रहती है। धर्म में राजनीति नही होनी चाहिए पर राजनीति में धर्म होना चाहिए, यह आज की आवश्यकता है। हिन्दू और सनातन के लिए संत राजनीति में आए। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में कोई भी ऐसा कार्य सनातन के विरोधी होगा तो उसके लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे। हिन्दू और सनातन के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे, स्वामी ने कहा कि हिन्दू समाज के 36 ही कौम को एक करने का संकल्प है।