-->
इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव



जिले के 61 हजार 491 उपभोक्ताओं के खातों में 2 करोड़ 58 लाख 15 हजार 32 रुपए का लाभ हस्तांतरित

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का जिला स्तरीय 'लाभार्थी उत्सव' कार्यक्रम सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जयपुर से सभी जिलों में आयोजित लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे जुड़े और योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर एक साथ लगभग 18 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में लगभग 74 करोड़ रूपए का लाभ हस्तांतरित किया। चित्तौड़गढ़ जिले के 61 हजार 491 उपभोक्ताओं के खातों में 2 करोड़ 58 लाख 15 हजार 32 रुपए का लाभ हस्तांतरित किया गया।

 जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव से जुड़े। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी स्वर्णकार, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला एवं पुरुष लाभार्थियों ने भाग लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article