रुपाहेली गाँव में विधायक मद से बनने वाले कबूतर खाने का हुआ भूमि पूजन।
बुधवार, 27 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत रूपाहेली में विधायक जब्बर सिंह साँखला के मद से निर्माण होने वाले मुक बधिर प्राणी जीवो को अन्न डालने हेतु कबूतर शाला के निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन व नीवं का महूर्त किया गया। जीव सेवा ईश्वर सेवा के सपने की भावना को ध्यान में रखकर अपनी विधानसभा में हर पंचायत में आदर्श कबूतर शाला के शिलान्यास कार्य में गाँव के नरसिंह द्वारा के पुजारी गोकुल दास जी एवं ठाकुर रघुवीर सिंह व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पूर्व जिला मंत्री भैरु लाल पाराशर ,मण्डल उपाध्यक्ष नवदुर्गेश सिंह ,गोवर्धन सिंह राजपुरोहित ,भाजपा नेता रमेश पारीक ,सत्यनारायण वैष्णव ,शक्तिकेन्द्र प्रमुख मुकेश वैष्णव ,अभिजित पारीक कन्हैया लाल माली, ईश्वर गुर्जर, शंकर तोतला, श्याम माली, टोनु पारीक, गोपाल वैष्णव, भंवर लाल माली, हरराम गुर्जर, राजू बावरी, दिलीप गर्ग, सत्यनारायण माली सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।