भगवान् ठाकुर जी को एकादशी पर बैवाणो में विराजमान कर गाजेबाजे, भजन कीर्तन के साथ शहर भ्रमण व जलविहार करवाया।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में एकादशी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों से भगवान् ठाकुर जी के दर्जन भर बैवाणो गाजेबाजे के साथ निकले गये जो शहर में भ्रमण कराते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से भजन कीर्तन करते हुए सैकड़ों श्रदालु, भक्तगण नाचते गाते साथ चल रहे थे।शहर के श्री चारभुजा नाथ मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर, श्री गणेश मंदिर, कुड़ी वाले बालाजी सहित दर्जन भर मंदिरों से ठाकुर जी महाराज के बैवाण निकाले जो भजन कीर्तन के साथ खारीनदी तट पहुंचे जहां भगवान् को जलविहार करवाया गया एवं महाआरती की गई तथा वहाँ से गाजेबाजे के साथ बैवाण वापस मंदिरों में लौटे।इसी तरह आसपास के गांवों में भी ठाकुर जी के बैवाण गाजेबाजे, भजन कीर्तन के साथ निकाले गए।