गांधी जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
शुक्रवार, 29 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रातः 7 बजे सद्भावना दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर कोतवाली, क्रय विक्रय समिति, गंभीरी नदी की पुलिया पारकर पुनः घूमकर रोडवेज बस स्टैंड होते हुए गांधी वाटिका (सेटेलाइट हॉस्पिटल) के में गेट पर संपन्न होगी। इसके पश्चात गांधी वाटिका (सेटेलाइट हॉस्पिटल) में प्रातः 8:30 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।