-->
पूर्व उप प्रधान पर पट्टे-कब्जेशुदा भूखण्ड पर जबरन कब्जा करने का आरोप

पूर्व उप प्रधान पर पट्टे-कब्जेशुदा भूखण्ड पर जबरन कब्जा करने का आरोप



बिजौलियां।कस्बा निवासी दिनेश पाराशर ने उसके पट्टेशुदा भूखण्ड पर माण्डलगढ़ के पूर्व उप प्रधान मुबारिक हुसैन द्वारा  जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व संभागीय आयुक्त को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत उमाजी का खेड़ा द्वारा दिनेश के नाम पर 60 गुना 40 के भूखण्ड का बापी पट्टा वर्ष 1987 में जारी किया गया था।जिस पर वो पिछले 35 सालों से काबिज़ हैं।शिकायत में आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में उमाजी का खेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा दिनेश के उक्त कब्जे-पट्टेशुदा भूखण्ड पर अनिल व प्रताप के नाम से 70 गुना 50  और 65 गुना 50 के पट्टे जारी कर दिए गए।वर्ष 2012 में अनिल व प्रताप ने मन्नालाल धाकड़  को उक्त दोनों भूखण्ड विक्रय कर पंजीयन करवा दिया।मन्नालाल द्वारा जब 2012 में इन भूखंडों पर चारदीवारी करवाने का प्रयास किया तो दिनेश द्वारा काम रुकवा दिया और थाने में शिकायत भी की गई।मन्नालाल द्वारा दोनों भूखण्ड पूर्व उप प्रधान मुबारिक हुसैन को विक्रय कर पंजीयन करवा दिया।इसी वर्ष  18 अगस्त को दिनेश पाराशर द्वारा मन्नालाल व मुबारिक के खिलाफ बिजौलियां थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।इसके बाद दिसम्बर 2021 में दिनेश द्वारा उक्त कब्जेशुदा व पट्टेशुदा भूखण्ड पर निर्माण कार्य शुरू किया गया।लेकिन उमाजी का खेड़ा सरपंच द्वारा कार्य रुकवा दिया गया।उस समय भी मामला थाने तक पहुंचा था लेकिन कोई निर्णायक कार्यवाही नहीं हो पाने से मामला अभी तक विवादों में हैं। जुलाई 2023 में उक्त मामले की एसीबी के महानिदेशक को भी शिकायत की गई थी जिसकी जांच जारी हैं।वहीं दिनेश और उसकी पत्नी राधा  द्वारा 3 व 5 सितम्बर को  मुबारिक और रफीक के खिलाफ  दो अलग-अलग परिवाद बिजौलियां थाने में दिए गए हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article