किसान की बेटी संतरा जाट प्रीडीएलईडी परीक्षा में रही राजस्थान की टॉपर
फूलियाकलां | फूलियाकलां उपखंड के सणगारी गांव की संतरा जाट शुक्रवार को जारी हुए प्रीडीएलईडी परीक्षा के परिणाम में राजस्थान टॉपर रही है। पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर द्वारा शुक्रवार को जारी हुए परिक्षा परिणाम में सणगारी निवासी संतरा जाट ने 600 में से 525 अंक प्राप्त कर सामान्य वर्ग में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
संतरा जाट फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र के किसान सणगारी निवासी सांवरिया जाट की पुत्री है। संतरा ने प्री डीएलईडी परीक्षा में 600 में से 525 अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया।
आप को बता दें कि इसी वर्ष 12 वीं कला वर्ग बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 95.80% मार्क्स किये थे। वहीं संतरा महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा में भी भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। संतरा की इस महान उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर हैं। संतरा के प्रथम स्थान पर रहने के बाद से ही परिजनों को बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।