पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान बकरीया चोर को पकडा, कार बरामद की।
सोमवार, 18 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने रात्रि में घरों से बकरीया चोरी करने वाले चोर को पकडा व एक कार, 4 बकरीया बरामद की। थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती चोरीयो की वारदातों के मध्यनजर पुलिस गश्त के दौरान रविवार रात को चेकिंग करते हुए एक कार को रुकवा कर तलाशी ली, जिसमें बकरीया व तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए व एक आरोप कैलाश पुत्र जगदीश सैन निवासी कल्ला बावजी मंदिर के पीछे गुलाबपुरा को पकडा, पूछताछ में आरोप ने बताया कि चार बकरीया ओजियाणा बदनोर से चुरा कर कार में लाना कबूला एवं साथ में इरफान व शाजिद होना बताया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।