-->
सुगंध दशमी पर  कथा वाचन  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सुगंध दशमी पर कथा वाचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


बिजौलियां।चाँद जी की खेड़ी दिगम्बर जैन मंदिर में  पर्युषण   महापर्व के छठे  दिन संयम धर्म की आराधना की गई।समाज के वीरेन्द्र पहाड़िया  ने बताया कि दिगंबर जैन धर्मावलम्बी और आत्मशुद्धि का दश दिवसीय दशलक्षण माहापर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ चल रहा है।पर्व के दौरान नित्य अभिषेक,शांतिधारा व पूजन की जा रही है। रविवार को शांतिधारा  कैलाश चन्द, वीरेन्द्रकुमार ,विकास चन्द पहाडिया परिवार की ओर से की गई।पर्व के दौरान श्रावक-श्राविकाओं द्वारा व्रत त्याग एंव उपवास का पालन किया जा रहा है। हीरालाल पाटनी, सुजानमल पाटनी , कैलाश चन्द काला , कालुपाटनी,दीपक पाटनी , विशाल काला,  सोनु बगड़ा , मनोज पाटनी,प्रदीप पाटनी, अभिषेक काला द्वारा पूजन की गई । सुगंध दशमी के पर्व पर मन्दिर में धुप खेयी गई। एवं महिलाओ ने उपवास रखा । सांयकाल आरती ,शास्त्र वाचन एवं सुगंध दशमी पर विशेष कथा वाचन  एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article