-->
ग्राम रुपाहेली में रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित।

ग्राम रुपाहेली में रावणा राजपूत समाज की बैठक आयोजित।

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम रुपाहेली में रावणा राजपूत समाज की तहसील स्तरीय बैठक आयोजित हुई‌ । बैठक श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी, युवा जिला अध्यक्ष भगवान सिंह राठौड़,अपघात सेवा समिति जिला अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। 
बैठक में  जिला अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी ने  समाज के हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 105 बलिदान दिवस पर आयोजित आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी
युवा जिला अध्यक्ष भगवान सिंह राठौड़ ने अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओ को सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। 
अपघात सेवा समिति जिला अध्यक्ष हरिकिशन सिंह कानावत ने कहा कि आपस में मनमुटाव को भुलाकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा कर सभ्य भाषा का प्रयोग करें। 
बैठक को जैतगढ़ सरपंच महावीर सिंह सिसोदिया वरिष्ठ समाजसेवी भैरू सिंह राठौड़,संजयसिंह पंवार ने भी सम्बोधित किया
नीट में चयनित समाज की बेटी भूमिका चौहान आसींद को 45000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक उनके परिजनों के समक्ष समाज बंधुओ के सानिध्य में अपघात सेवा समिति ने उपस्थित समाजजनों की उपस्थिति में सौंपा। 
भविष्य में भूमिका चौहान डॉक्टर बनकर सेवाएं देगी, भूमिका चौहान ने समाज बंधुओ का आभार प्रकट किया। 
बैठक का संचालन विजय सिंह पंवार गुलाबपुरा ने किया। 
इस दौरान बबराणा सरपंच महावीर सिंह, पालिका पार्षद महेंद्र सिंह चुंडावत,भैरू सिंह भाटी आसींद,ज्योति सिंह आसींद, राजवीर सिंह भोजरास, उपसरपंच प्रकाश सिंह,संजय सिंह रूपाहेली,राजेशसिंह पंवार,कल्याणसिंह, गणेशसिंह सांखला,कमलेन्द्र सिंह बड़ला,दलपतसिंह कानिया सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे
रूपाहेली उप सरपंच प्रकाश सिंह पंवार ने पधारे हुए सभी समाज जनों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article