आज भी इन्सानियत व ईमानदारी जिंदा है, स्कूल टीचर का बैग रास्ते में गिरा, एक महिला ने लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया
रविवार, 10 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
संसार मे आज भी इन्सानियत व ईमानदारी जिंदा है, इसका आज पुनः उदाहरण देखने को मिला। भाजपा नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि
हुरड़ा अपनी स्कूल से गुलाबपुरा लौटते हुए महिला टीचर पूनम कंवर मेडम का पर्स रास्ते में कहीं गिर गया जिसमे कीमती मोबाइल,साइन किये हुवे चेक,अहम दस्तावेज थे जिसकी सूचना सोशल मीडिया पर डाली गई, हुरड़ा बावलो का खेड़ा निवासी गीता देवी जाट को वो पर्स रास्ते मे मिला, ईमानदारी का परिचय देते हुवे गीता देवी जाट ने उक्त पर्स उसी अवस्था मे लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। मैडम ने गीता देवी जाट का धन्यवाद, आभार प्रकट किया।