धूमधाम से निकली राम रेवाड़िया,ठाकुरजी को करवाया जल विहार
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
बिजौलियां।जलझूलनी एकादशी पर मंगलवार को कस्बे में धूमधाम से राम रेवाड़िया निकाली गई।सभी मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया और ठाकुर जी को विमान में विराजित कर गाजे-बाजों व ढोल-नगाड़ों के साथ गढ़ स्थित श्रीगोपाल मंदिर से शुरू हुई डोल शोभायात्रा में एक दर्जन विमानों के साथ सैंकड़ों की तादाद में मौजूद भक्तजन 'चारभुजा नाथ की जय' ,'छोगाळा छैल की जय',लाडले लाल की जय',और ' आलकी-पालकी जय कन्हैयालाल की' जैसे जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।लोगों द्वारा जगह-जगह ठाकुरजी को केले और ककड़ी का प्रसाद भेंट किया गया।सदर बाजार,ग्राम पंचायत चौक होते हुए शोभायात्रा विजयसागर तालाब पहुंची जहां भक्तिमय माहौल में ठाकुर जी को जल विहार करवाया गया और महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया।ग्राम पंचायत द्वारा जलझूलन महोत्सव को लेकर विजयसागर तालाब पर माकूल व्यवस्था की गई।खटीक समाज द्वारा शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।इसके बाद विमानों सहित शोभायात्रा रावले में पहुंची जहां राजपरिवार द्वारा ठाकुर जी की पूजा-अर्चना की गई।संध्या समय सभी विमान मन्दिरों पर हुंचे जहां पर पुनः आरती कर फल और पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया।