माधव गौ उपचार केन्द्र पर भाविप शाखा द्वारा एकादशी पर गौसेवा की गई।
रविवार, 10 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत माधव गौ उपचार केंद् पर पुष्य नक्षत्र संयोग युक्त रविवार एकादशी के अवसर पर अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया ।
इस अवसर पर सेवा प्रमुख संपत व्यास , वित सचिव शिव दयाल डाड,किशोर राजपाल, सत्यनारायण जागेटिया , गुड्डू भाई, नवनीत काष्ट सपरिवार मौजुद थे।
परिषद परिवार द्वारा लगाए गए पौधो और उपचाररत गायों की सार संभाल की जाकर सहयोग राशि भेंट की गई।