रोड लाइट बन्द होने से लोग परेशान
बुधवार, 20 सितंबर 2023
रोड लाइट बन्द होने से लोग परेशान
बिजौलियां।कस्बे के वार्ड 9 में पिछले 3 दिनों से लगातार रात्रि में रोड लाइटें बन्द रहने से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।वार्डवासियों ने बताया कि दिन में तो रोड लाइट जलती रहती हैं।लेकिन रात में 3 दिन से रोड लाइटें बंद हो जाती हैं।लोगों द्वारा रोड लाइट बन्द रहने से चोरियां होने की आशंका जताई गई हैं। वहीं रात में अंधेरे की वजह से दो-तीन दुपहिया वाहन चालकों के गिर कर चोटिल होने की जानकारी भी सामने आई हैं।वार्डवासियों ने ग्राम पंचायत से जल्द ही व्यवस्था सुधारने की मांग की गई हैं।