परिवर्तन संकल्प यात्रा में गरजे भाजपा नेता,प्रदेश सरकार को बताया नाकाम व जनविरोधी
शुक्रवार, 15 सितंबर 2023
बिजौलियां।भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के बिजौलियां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तेजाजी चौक में ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।संकल्प यात्रा के रथ में मौजूद भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर,प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा व प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए गहलोत सरकार को पूरी तरह नाकाम और जनविरोधी बताया।साथ ही भाजपा नेताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनने का दावा भी किया गया।यात्रा से पहले बिजौलियां पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सनातन धर्म को रावण और कंस खत्म नहीं कर पाए आज विपक्षी पार्टियां उस सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रही हैं।साध्वी ने प्रदेश में बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर भी गहलोत सरकार पर हमला बोला।साथ ही गहलोत सरकार पर जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।सभा के बाद भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा मंडल कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।वहीं भीड़ का फायदा उठाते हुए उच्चकों ने लोगों की जेब से नकदी और मोबाईल पर भी हाथ साफ किए। परिवर्तन यात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,विधायक गोपाल खण्डेलवाल, पूर्व जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,जिला मंत्री हर्षेन्द्रा कंवर,उपाध्यक्ष संजय धाकड़,मण्डल अध्यक्ष मनोज गोधा,पूर्व प्रधान घनश्याम कंवर,नीता विजयवर्गीय,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर,शंकरसिंह पुरावत,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रघुवीरसिंह शक्तावत,भगवान सिंह चौहान,भवानीशंकर शर्मा,शिव चंद्रवाल,प्रहलाद सोनी, समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।