-->
सथाना ग्राम में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में हजारों पशुओं का हुआ उपचार।

सथाना ग्राम में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में हजारों पशुओं का हुआ उपचार।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम  सथाना  में शनिवार को  स्व श्रीमती सुन्दरदेवी धर्मपत्नी स्व श्री हरकचन्द लोढ़ा की पुण्य स्मृति में भागचंद,  नवीन कुमार, अंकित कुमार अमितकुमार लोढ़ा के सौजन्य से  लायन्स क्लव विजयनगर क्लासिक' एवं पशुपालन विभाग के तत्वाधान में विशाल निशुल्क पशु चिकित्सा एव बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर का शुभारंभ डा मोहम्मद रफीक खान, डॉ. भूपेन्द्र चौधरी, शिविर संयोजक के डी मिश्रा, प्रिंस लोढ़ा एवं क्लब सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जलित कर गौ माता को तिलक लगाकर गुड़ खिलाकर किया गया। 
मोडल अधिकारी एवं शिविर संयोजक  ने बताया कि 512 जानवरों को कृमि नाशक दवाई तथा 510 जानवरों का टीकाकरण के अलावा 21 पशुओं का बांझपन चिकित्सा 213 पशुओं को बाध्य परजीवी दवा, 76 पशुओं के  उपचार के अलावा 15 बड़े पशुओं में शल्य चिकित्सा की गई।  शिविर में कुल 1400 के करीब पशुओं का उपचार सफलता पूर्ण किया गया। 
पशु चिकित्सा शिविर के डॉ. नौशाद खान उपनिदेशक बी. वी. एच. ओ. मसूदा द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया। दानदाताओं एवं के सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया जो मूक पशुओं के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन करवाकर, पुनीत कार्य कर रहे है ।
शिविर संयोजक के डी. मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा वक्तिश: प्रेरित कर आज 99वा पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया तथा शीघ्र ही 100वां गोल्डन जुबली कैंप अगले माह में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन लायंस क्लासिक के साथ लगाया जाएगा। 
शिविर में पशुपालन विभाग के प्रहलाद राय झंवर, गजानन्द खाती,श्रीमती चंचल शर्मा, महेन्द्र सुकरिया, हेमराज कुम्हार, श्यामसुंदर शर्मा, राजू बोयत एवं विभागीय कर्मचारियों ने अपनी सेवाऐं दी
क्लब अध्यक्ष अरिहंत लोढ़ा के सुपुत्र पृथ्वीश जैन के द्वितीय जन्मदिन वर्ष के उपलक्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सथाना में 100 बच्चों को स्टेशनरी सामग्री भी वित्तरित की गई। 
शिविर में प्रान्तीय गर्वनर  डॉ सजीव जैन, रीजन चेयरमेन देवेन्द्र रांका ,लियो प्रान्तीय अध्यक्ष नवीन चोपड़ा, लियो कन्वीनर अमित लोढ़ा लायंस क्लब रायल के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चन्द कोठारी, आशीष गोखरू तथा क्लब सदस्यों में दीपक माहेश्वरी प्रकाश जोगड, मनोज भंसाली,कमलेश पाटनी,अंशुल गोधा, नरेन्द्र पीपाडा, हेमन्त डुंगरवाल, शौभित तातेड, गौतम श्रीश्रीमाल, सुशील जैन, निहाल चंद मुणोत, राकेश रांका, लोकेश रांका, पंकज बाबेल, अखिल कोटेचा, सोरभ भण्डारी,अध्यक्ष अरिहन्त लोढ़ा, सचिव मानव बोरदिया, कोषाध्यक्ष आशीष पाटोदी आदि सदस्यों ने सेवाऐं दी।  अन्त में क्लब द्वारा पशु चिकित्सा टीम को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए पुरुस्कार देकर सम्मान किया गया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article