-->
सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी, मामला दर्ज

सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी चोरी, मामला दर्ज

 

फूलियाकलां | फूलियाकलां थाना क्षेत्र के पनोतिया गांव के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई। बदमाशों ने मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी एवं राशन सामग्री भी चोरी कर ले गए।


थानाधिकारी मुन्नीराम ने बताया कि पनोतिया निवासी दशरथ शर्मा ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि वह भीलवाड़ा निवास करता हैं एवं उसके माता पिता पनोतिया में रहते हैं। दोनों 20 अगस्त को अपने मकान के ताला लगाकर भीलवाड़ा आ गए।  1 सितंबर को पडौसी आशाराम माली का फोन आया जिसने सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। जिसपर माता पिता पनोतिया आये और देखा तो 2 जोड़ी चांदी की पायजेब, 2 बिच्छीयो की जोड़ी सहित 500 ग्राम चांदी, 15 ग्राम सोने के टॉप्स, 25000 नकद, 7 सरसों, 4 गेंहू के कट्टे, 1 पंखा और 1 गैस की टंकी गायब मिले।

पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दीं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article