भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गंगरार चौराहे पर फ़्लाइओवर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई
शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। छः लेन राष्ट्रीय राजमार्ग NH-48 चित्तौड़गढ़ ज़िले से गुजरने वाला व्यस्ततम राजमार्ग है। इसमें गंगरार चौराहा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉट है। इस ब्लैक स्पॉट को सुधारने हेतु एवं राजमार्ग यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गंगरार चौराहे पर फ़्लाइओवर के निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
इस फ़्लाइओवर एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण में लगभग ₹ 27 करोड़ रुपए का व्यय होगा । इस कार्य को एक वर्ष की समयावधि में पूर्ण किया जाना है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस कार्य के संपादन हेतु विशेष इंफ़्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कांट्रैक्ट प्रदान किया है । इस फ़्लाइओवर की लंबाई 1310 मी॰ है, इसमें 30 मी॰ तथा 15-15 मी॰ के स्पेन वाहनचालकों हेतु तथा दो अंडरपास भी पैदल यात्रीयो की सुविधा के लिए निर्मित किए जाएंगे। दिनांक 26 एवं 27 अगस्त को प्रशासन एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमणों को हटाया गया, जिससे शीघ्र ही इस फ़्लाइओवर का निर्माण प्रारंभ किया जा सकेगा एवम् जनसाधारण को जाम तथा दुर्घटनाओं से राहत प्रदान की जा सकेगी।