-->
असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने अमरा भगत धूनी अनगढ़ बावजी (नरबदिया) में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास में भाग लिया

असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने अमरा भगत धूनी अनगढ़ बावजी (नरबदिया) में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास में भाग लिया



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को भदेसर उपखण्ड के प्रवास पर रहे यहां उन्होंने संत श्री अमरा भगतजी की धूणी, अनगढ़ बावजी में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद चैतन्य महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और संत समागम को संबोधित किया। 

असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक साथ सभी संतो के दर्शन और आशीर्वाद का सुअवसर मिला है। 

उन्होंने कहा कि सभी संतों का आर्शीवाद मिले जिससे दैश दुनिया में अपने शिक्षा के माध्यम से सुख शांति दिया जा सके। उन्होंने स्वामी अवधैश्वरानन्द का उपरना औढ़ा कर सम्मान किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल एवं पूर्व मंत्री श्री चंद्र कृपलानी सहित चातुर्मास के अध्यक्ष रतनलाल गाडरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इससे पूर्व राज्यपाल के मंदिर परिसर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ओनर दिया गया। इस दौरान जिला कलक्टर पीयूष समारिया एवं जिला
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अधिकारी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article