ग्राम जयसिंहपुरा में आयोजित रक्तदान शिविर में 91 रक्त संग्रहीत हुआ।
शुक्रवार, 22 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम जयसिंहपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 91 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ। श्री तेजा दशमी व जलझूलनी एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह केशव ब्लड बैंक देवली द्वारा किया गया। शिविर का हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़,सरपंच आशा देव,पंचायत समिति सदस्य गजराज गुर्जर सहित अतिथियों ने अवलोकन कर रक्तवीरो का हौसला अफ़ज़ाई किया। इस दौरान मोतीलाल , मनीष , सत्यनारायण जांगिड़, जगदीश जांगिड़, नेमीचंद , गेवरचंद , पुखराज जाट , महावीर मुंडेल, हंसराज , सांवरमल, महावीर, धर्मराज मेवाड़ा, ओमप्रकाश, लालचंद सेन सहित ग्रामीण मौजूद थे।