स्पेन के 9 सदस्य दल विदेशी मेहमानों का राजमहल सिटी में किया स्वागत सत्कार।
शनिवार, 23 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा राजमहल सिटी के गाइड कुलदीप सिंह ने शनिवार को स्पेन से आये 9 सदस्य दल को कॉलोनी का अवलोकन कराया ।
स्पेन के दल का कॉलोनी के जितेन्द्र सिंह राठौड़ व कॉलोनी वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । स्पेन के दल में सेरखियो,पावलो, डॉन ,विवियाना, डॉ एनिस सहित दल ने कॉलोनी का भृमण किया साथ ही महिला सदस्यों को राजपूती ड्रेस पहनाने के दी जिसको उन्होंने गिफ्ट समझ कर पहनकर उसी ड्रेस में आगे का सफर तय किया ।
उक्त दल उदयपुर से पुष्कर जाते समय कुछ समय के लिए राजमहल सिटी में रुके व पुष्कर के लिये प्रस्थान किया ।
इस दौरान कॉलोनी के विमल कुमार पाटनी, विश्वेन्द्र सिंह,विजय प्रजापत, जितेंद्र सिंह ,कृष्णा सिंह राजावत ,मिथिलेश कंवर ,शिमला गांधी,कोमल कंवर ,सुनीता प्रजापत, सुशीला उपाध्याय, सहित कॉलोनी वासियो ने विदेशी दल का स्वागत किया ।