राजस्थान का पहला ड्रोन शो 7 सितंबर रात्रि 10:00 बजे से 10:30 बजे तक
बुधवार, 6 सितंबर 2023
@कैलाश चन्द्र सेरसिया
श्री सांवलिया सेठ जी के प्यारे भक्तों के लिए खुशखबरी है, ड्रोन शो देखने के लिए सबसे अच्छा स्थान मंदिर के सिंहद्वार के सामने वाला ग्राउंड है, जिसकी एंट्री रिंग रोड से रखी हुई है।सभी दर्शनार्थियों से आग्रह है कि वहीं से ड्रोन शो का अनुभव करे ।
10:30 बजे ड्रोन शो समाप्ति के पश्चात मेला ग्राउंड के मीरा डोम में माधव बैंड द्वारा भजन संध्या का आनंद ले।