-->
सर्व हिन्दू समाज द्वारा 69 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री गणेशोत्सव पांडाल विप्र भवन में किया गया

सर्व हिन्दू समाज द्वारा 69 वां श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री गणेशोत्सव पांडाल विप्र भवन में किया गया

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में सर्व हिन्दू समाज द्वारा साप्ताहिक सामुहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन नियमित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु भाग ले रहे है। मंगलवार को श्री गणेशोत्सव पांडाल  में श्री हनुमान चालीसा  का 69 वां पाठ आयोजित किया गया एवं  श्री गणेश की विशाल प्रतिमा को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया ।
श्री हनुमान चालीसा कार्यक्रम में शहरा के सैकड़ो नगरवासियों ने भक्ति का आनंद लिया ।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए संस्कृत भारती के प्रांत मंत्री परमानंद शर्मा ने हनुमान जी व श्री गणेश दोनो को शक्ति , बुद्धि , विवेक और भाग्य का देवता बताया और
दोनो का जीवन हमें राष्ट्र की सेवा की प्रेरणादायक बताया ।
श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन अनंत चतुर्दशी 28 सितम्बर को सांय 4 बजे विशाल शोभायात्रा के माध्यम से किया जायेगा ।
इस अवसर पर गणेशोत्सव समिति के सदस्य
, अजय सिसोदिया , भीम सिंह ,अजीत सिंह ,केशव , सुभम , रोहित ,दिनेश , प्रियांशु  ने व्यवस्थाओ में अपनी भूमिका निभाई । इस दौरान नरेंद्र कैलाणी , किशोर राजपाल , सत्यप्रकाश शर्मा , सतीश पाराशर , रतन लाल काबरा , शिव पोरवाल , बाल चंद काल्या, मनोज शर्मा , लक्ष्मीनारायण गुर्जर आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत में श्री हनुमान चालीसा के सदस्यों का  मनोज सिसोदिया ने धन्यवाद व्यक्त किया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article