फूलियाकलां कस्बे में 67 वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग शुक्रवार से
फूलियाकलां| फूलियाकलां कस्बे में 67 वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग का शुक्रवार से शुभारंभ होगा। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकरलाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच आजाद राव करेंगे। वही इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सीसीबी अध्यक्ष भंवरु खान कायमखानी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, जिला कांग्रेस महासचिव दुर्गा बेरवा, डीएमएफटी सदस्य राजकुमार बेरवा, पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह राणावत, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, जिला कांग्रेस महासचिव रामेश्वर सोलंकी, महावीर नायक, सूरज कारण जाट मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता को लेकर आयोजक विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है।