आरसीएम दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 541 यूनिट रक्त संग्रहीत।
रविवार, 17 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा में आरसीएम दिवस के उपलक्ष में स्वरूपगंज ग्रोथ सेंटर स्थित आरसीएम वर्ल्ड परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आगाज चेयरमेन तिलोकचन्द छाबड़ा ने फीता काट कर किया । आरसीएम डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने बताया कि आरसीएम समूह के संस्थापक तिलोकचंद छाबड़ा के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष आरसीएम दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रति वर्ष मानवता के कल्याण की कामना से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जो इस वर्ष भी जारी रहा। अरिहंत ब्लड बैंक, महात्मा गांधी ब्लड बैंक, भीलवाड़ा ब्लड बैंक, महाराणा भूपाल ब्लड बैंक उदयपुर एवं एस एम एस ब्लड बैंक की टीमों ने इस शिविर में कुल 541 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। इस शिविर में देश भर से आये कम्पनी बिजनेस एशोसियेट्स ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं की भी खासी भागीदारी रही। रक्तदान शिविर में रिको ग्रोथ सेंटर के अन्य उद्योग समूहों सहित कर्मचारियों ने उत्साह से रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
आरसीएम समूह द्वारा नई पहल करते हुए ब्लड हेल्पलाइन ऐप लांच की जा रही है जिसमें देशभर के रक्तदाताओं का जिला व राज्य अनुसार व्यापक डेटा बेस तैयार किया जायेगा। मानवता की सेवा की दिशा में उठाये इस कदम से आपातस्थिति में जरूरतमंद को रक्त के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। निकटस्थ रक्तदाता स्वयं अस्पताल पहुंच कर संबंधित पीड़ित को रक्तदान कर सकेगा।
इस अवसर पर आरसीएम डायरेक्टर प्रियंका छाबड़ा, भीलवाड़ा के रक्तवीर विक्रम दाधीच, महेश नवहाल, मुकेश सिंह, राजकुमार जैन, सत्यम शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, हर्षित पारासर, दिलखुश स्वर्णकार, हर्षिता दीक्षित, डीना कोली, प्राची बडेतिया,अन्जलि पान्डे, दिव्या प्रजापत, शेरखान, दीपिका चौहान सहित बड़ी संख्या में रक्तवीर उपस्थित थे।