राजस्थान मिशन 2030 के संबंध में परिचर्चा 8 को
गुरुवार, 7 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनओं यथाः- पालनहार,छात्रवृति, अनुप्रति कोचिंग, (पेंशन योजना जैसेः- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन,मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन, एवं मुख्यमंत्री विशेश योग्यजन सम्मान पेंशन), मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विशेश योग्यजनों से सम्बन्धित योजनाओं के हितधारक को सुझाव देने हेतु हितधारकों के साथ परामर्श हेतु 8 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार, चित्तौड़गढ़ में संवाद कार्यक्रम तथा परिचर्चा आयोजित होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि विभागीय योजनाओं के संबंध में सुझाव प्राप्त कर राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे।