राजस्थान मिशन-2030, जिला स्तरीय परामर्श शिविर का आयोजन 6 को
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन-2030 के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु उद्योग एवं वाणिज्य, खान एवं भू विज्ञान, वाणिज्य कर विभाग/रीको/वित्तीय संस्थान से संबंधित हितधारकां के साथ जिले मे संवाद कार्यक्रम/परामर्श शिविर का आयोजन 6 अगस्त, बुधवार को प्रातः 11 बजे मार्बल लघु उद्योग संस्थान भवन, चन्देरिया पुलिस थाने के सामने रीको औद्योगिक क्षैत्र में आयोजित किया जाएगा।
जिला महाप्रबंधक मोहित सिंह ने बताया कि जिले के सभी औद्योगिक संघ/व्यापार मण्डल/ माइनिंग एसोसिएशन/ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन/सी.ए.एसोसिएशन/कर सलाहकार से संबंधित हितधारक जिला स्तरीय परामर्श शिविर में उपस्थित होकर परामर्श दे सकते है।