राष्ट्रीय शिक्षानीति-2020 पर कार्यशाला का आयोजन
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
बिजौलियां।आचार्य विद्या सागर पब्लिक सी० सै० स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 कार्यशाला का आयोजन किया गया।डॉ. गुरप्रीत सिंह द्वारा शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया की विद्यार्थियो को कम से कम 5 वीं कक्षा तक उनकी गृह भाषा, मातृ भाषा और क्षैत्रिय भाषा में निर्देश दिए जाए। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में एक परिवर्तनकारी और मजबूत शिक्षा प्रणाली व रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देना और आवश्यक कौशल विकसित करना है। अंत में विद्यालय की प्राचार्या रीटा जोशी ने कार्यशाला की सराहना करते हुए सभी शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशों की पालना करने का आग्रह किया जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक बुनियाद को मजबूत बनाया जा सकें।