लोक देवता बाबा रामदेव जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 171 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ।
शनिवार, 16 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम आगूंचा में
श्री बाबा रामदेव जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 171 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ। शिविर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हगामीलाल मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,समाजसेवी आगुंचा सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने शिविर मे पहुंच कर रक्त वीरों का उत्सावर्धन करते हुए श्री बाबा रामदेव जी महाराज के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी रक्तवीरो सहित क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अनुकरणीय सेवा कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शिविर में जे एल एन ब्लड बैंक एवं केशव ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जा रहा है । समिति के पदाधिकारीयो द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों का ऊपरना औढाकर स्वागत सम्मान किया। रक्तदान शिविर में श्री बाबा रामदेव जी की जय जयकार एवं जय जय रक्तदान महादान के नारे गूंजे।
इस दौरान रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी,
पंचायत समिति सदस्य लाजवंती जायसवाल, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर ,पूर्व सरपंच केदार लाल बेरवा,
सांवरलाल बेरवा ,मंडल अध्यक्ष गजमल गुर्जर, पूर्व उपसरपंच मूलचंद गुर्जर ,समाजसेवी मुकेश काल्या, पूरणमल बेरवा, रमेश बलाई ,जमनालाल बेरवा, अमरचंद बेरवा ,अशोक उचेनिया, गोवर्धन बेरवा, प्रभु लाल उचेनिया, अशोक खटीक, मिट्ठू लाल खटीक ,रामदेव बलाई सहित जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के पदाधिकारी मौजूद थे।