श्री गढ़बोर चारभुजा नाथ जी की 17 वीं पैदल यात्रा बुधवार सुबह होगी रवाना।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री चारभुजा मित्र मंडल के तत्वावधान में 17 वीं गढ़बोर श्री चारभुजा नाथ जी की पैदल यात्रा बुधवार सुबह साढ़े सात बजे गाजेबाजे के साथ शुरू होगी। पदयात्रा मेन बाजार स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर से रवाना होगी, श्री चारभुजा नाथ जी की पैदलयात्रा में कई भक्तजन शामिल होगें। शहर के गणमान्यजन व धर्म प्रेमी बन्धु पैदल यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर रवाना करेंगे।