राजकीय आयुर्वेद औषधालय खेजड़ी में आरोग्य मेले का हुआ आयोजन, 160 रोगीयों की जांच की गई
बुधवार, 27 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खेजड़ी राजकीय आयुर्वेद ओषधालय(AHWC) में राज्य सरकार के आदेश अनुसार आरोग्य मेले का अयोजन किया गया जिसमें 160 रोगीयों की निशुल्क जांच एवं दवाई दी गई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता खेजड़ी सरपंच ने की एवम आम जन को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया।
सरपंच द्वारा ओषधालय को प्रिंटर देने की घोषणा की गई।
मेले में विभिन्न रोगों की नि:शुल्क परामार्श एवम जांचें की गई। शिविर में 160 लोगो की निशुल्क जांच व निशुल्क दवाई दी गई ।
चिकित्सा शिविर प्रभारी डॉ विजय वैष्णव ने बताया की शिविर में बी पी व शुगर के रोगियो की स्क्रीनिंग की गई , साथ ही एच बी, ब्लड शुगर, एचआईवी, डेंगू, मलेरिया , टाइफाइड आदि बीमारियों की निशुल्क जांच की गई ।
योग प्रशिक्षक अक्षय वैष्णव व दिव्या शर्मा द्वारा ग्रामीणों ओर विद्यालय के बच्चो को योग करवाया एवम योग के प्रति लोगो को जागरूक किया । औषधालय कंपाउडर महावीर जांगिड़ ने विद्यालय की 9,10,11,12 वी कक्षा की छात्रा की एच बी की जांच की ओर आवश्यक सुझाव दिए।शिविर में विद्यालय के शिक्षक चंद्रसिंह राठौर भी मौजूद रहे और बच्चो को अपने सुझाव दिए।
डॉ विजय वैष्णव ने ग्रामीणों को निशुल्क परामर्श दिया व नियमित रूप से आहार विहार करना और योग करना आदि जानकारी प्रदान की ।