अखिल भारतीय बसीटा ( धोबी) समाज की 110 प्रतिभाओं को किया सम्मानित।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री देवनारायण मंदिर परिसर में अखिल भारतीय बसीटा(धोबी) समाज बदनोरा सेवा समिति अटला जी तस्वारिया
के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 110 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर व विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल प्रधानाचार्य गाँधी विद्यालय, रामलाल महावर, किशन लाल दसलानिया, पन्नालाल देवतवाल, कैलाश चंद सिगोरिया, उड़ान अध्यक्ष शंभू लाल धोरडिया, बिरदी चंद बारोलिया, सुरेश सामरिया, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सावंर लाल डागर, छोटू नील,तुलसी देवी भाटी पूर्व प्रधान,कैलाश बंजारा, सुखदेव नील,मदन ढल्लीवाल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश पंकज बारा ने की। प्रतिभा सम्मान समारोह को
मुख्य अतिथि धनराज गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि बसीटा धोबी समाज का इतिहास बहुत पुराना है, उन्होंने बताया कि समाज में ऐसी अनेक प्रतिभाएं हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं समाज के लिए तन मन धन से सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहुँगा।
विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि समाज में माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल दूरी बनाए रखें। बालक बालिकाओं को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करके बढ़ावा देती है ।कार्यक्रम में
समाज की 106 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, फाइल फोल्डर और दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। अतिथियों ने प्रतिभावान अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट हॉकी खिलाड़ी दीपक धोबी को विशेष सम्मान किया गया। बदनोरा सेवा समिति अध्यक्ष प्रवीण कोठिया, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ढल्लीवाल, सचिव संजय खेरतला, सहसचिव घनश्याम झाडोतिया, कोषाध्यक्ष सम्पत लाल देवतवाल, आलोक ढ़ल्लीवाल,शंकर खेरतला , मनोज झाडोतिया,मुकेश झाडोतिया सुखपाल सोलंकी, भँवरलाल देवतवाल, भागचंद देवतवाल,लादू राम खेरतला,दयाराम खेतरला,रामधन झाडोतिया आदि कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण रूप से सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन सम्पत देवतवाल व भँवरलाल सामरिया ने किया।इस दौरान समाज के गणमान्यजन एवं कई लोग मौजूद थे।