-->
भादुवो की कोटड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 रक्तवीरो ने किया रक्तदान।

भादुवो की कोटड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 रक्तवीरो ने किया रक्तदान।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   ग्राम पंचायत भादवो की कोटड़ी में लोक देवता बाबा रामदेव जयंती एवं वीर तेजाजी महाराज की स्मृति में समस्त ग्रामवासी  एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ। ग्राम के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सरपंच हगामी लाल गुर्जर ,प्राध्यापक बाबूलाल रेगर, शारीरिक शिक्षक गजराज चौधरी ,समाजसेवी रामराज गोदारा, जीवन ज्योति रक्तदान समूह एवं जय अंबे सोशल ग्रुप के पदाधिकारीयो द्वारा मां वीणा वादिनी, बाबा रामदेव जी एवं भगवान विश्वकर्मा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
प्रधान राठौड ने शिविर में रक्त वीरों का उत्साहवर्धन करते हुए क्षेत्र में रक्तदान सेवा  प्रकल्प से जुड़ी हुई सामाजिक संस्थाओं एवं समस्त पदाधिकारीयो को  हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए बताया कि उनके द्वारा इस जीवन काल में महान पुण्य कार्य किया जा रहा है। शिविर में भीलवाडा सासंद सुभाष बहेड़िया,  नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसुदन पारीक ने शिविर में पहुंचकर रक्त वीरों का उत्साहवर्धन किया। भीलवाड़ा महात्मा गांधी ब्लड बैंक टीम द्वारा 101 रक्त युनिट संग्रह किया गया । इस दौरान महावीर जाट,रिद्धकरण फौजी, नरेश पारीक, कुलदीप भादू ,मनमोहन भादु ,रितेश जांझड़ा, रामदयाल प्रजापत,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के सांवरलाल भील, राम प्रसाद माली, दिनेश कुमार भांबी, जय अंबे सोशल ग्रुप के अकील मंसूरी व राजू जाट, जितेंद्र भादु ,रामस्वरूप चौधरी, सन्नी भादु ,रामदयाल कुम्हार, मुकेश नायक, ओमप्रकाश घासल सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article