हुरडा क्षेत्र के सर्व समाज ने नरसिंहपुरा की घटना पर आक्रोश प्रकट करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की गई।
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
हुरड़ा तहसील क्षेत्र के सर्व समाज के प्रबुद्ध जनों ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव की गुर्जर समाज की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जिन्दा जला कर मारने की विभीत्स घटना के विरोध में सम्पूर्ण हुरड़ा तहसील की ओर से उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा को मुख्यमंत्री के नाम आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में घटना की स्पेशल कैस जांच कर दरिंदों को फाँसी दिलाने,परिजनों को 1 करोड़ मुवावजा दिलाने एव एक परिजन को सरकारी नोकरी की मांग के साथ ही लापरवाह पुलिस अधिकारीयो को बर्खास्त करने की मांग की गई।
इस दौरान दीनदयाल गुर्जर, सांवर लाल गुर्जर, हगामी लाल गुर्जर, राजमल गुर्जर, जग्गु गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, दलीचंद गुर्जर, हरीश शर्मा, सावर नाथ योगी, अशोक अजमेरा,ओमप्रकाश दायमा, गंगाराम गुर्जर, श्रीकिशन नेताजी,मेवाराम गुर्जर, रामदेव गुर्जर, शम्भू गुर्जर, रेमत लाल गुर्जर, छोटु गुर्जर,मूलचंद गुर्जर, भेरू गुर्जर, भोपाल गुर्जर,गज्जू गुर्जर, सहित सैकड़ों गुर्जर समाज एवं सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। सरकार द्वारा इन मांगो को नही मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।