-->
पुलिस ने रेलवे लाइन से सामान चुराने के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने रेलवे लाइन से सामान चुराने के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने रेलवे का सामान चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि रुपाहेली से  हिन्दुस्तान जिंक तक रेलवे लाइन पर कार्य चल रहा है, जहाँ से सामान चुराने की रिपोर्ट कम्पनी के इंजीनियर द्वारा देने पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आगूंचा गांव के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया। दुर्गा लाल पुत्र गोपाल गुर्जर व सांवर लाल गुर्जर पुत्र उगमा गुर्जर दोनों दिन में रैकी करके चोरी की वारदात करते व नशे की लत को पुरी करते हैं, इनके पास से दो लाख का सामान जप्त किया गया तथा इनसे अन्य वारदात भी खुलने की संभावना है। पुलिस टीम में उमराव प्रसाद हेड कांस्टेबल, कैलाश चंद, परमवीर शामिल थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article