मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से किया निम्बाहेड़ा नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास
बुधवार, 23 अगस्त 2023
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना सहित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़ें
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन में 21.3 करोड़ की लागत के निम्बाहेड़ा राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज का बुधवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया।
इस अवसर पर निम्बाहेड़ा के पंचायत समिति कक्ष में सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना, जिला कलक्टर पीयूष समारिया, नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, उपखंड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़ीया, विकास अधिकारी श्रीमती सविता राठौड़, पीएमओ डॉक्टर कमलेश बाबेल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और वीसी के माध्यम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम से जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर से मेडिकल कॉलेज से संबंधित चिकित्सा संस्थानों और तीन नर्सिंग कॉलेज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 887 करोड़ की लागत के 32 कार्यों का शिलान्यास एवं 379 करोड़ की लागत के 36 कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 7 संभागों के लिए कैंसर निदान वैन का भी वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।