उमा चौहान का खेड़ा से भेड़ बकरियां हुई चोरी, मामला दर्ज
रविवार, 13 अगस्त 2023
फूलियाकलां| फूलियाकलां थाना क्षेत्र के उमा का खेड़ा गांव से रात्री में अज्ञात चोरों ने बाड़े से 10 भेड़ और 1 बकरी चुरा ली। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी मुन्नीराम ने बताया कि रामदेव गुर्जर निवासी काला का निम्बाहेड़ा हाल निवासी उमा चौहान का खेड़ा ने रिपोर्ट दी कि वह अपनी बहन के बाड़े में सो रहा था। रात्री में अज्ञात चोर बाड़े से 10 भेड़ और एक बकरी चुरा कर ले गए।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।