-->
पुलिस ने रात्रि में घरों में नकबजनी करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने रात्रि में घरों में नकबजनी करने वाली गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने रात्रि घरों में नकबजनी करने वाली गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में आये दिन चोरीया करने की पुलिस थाने में शिकायतों के आने पर एक पुलिस टीम गठित करके सघन पकडने का अभियान चलाया गया, जिसमें गैंग के धर्मीचंद कीर, राकेश बैरवा, मुकेश रेगर, दुदाराम रेगर सभी आगूंचा परसरामपुरा निवासी को गिरफ्तार किया गया सभी नसेड़ी, नशा के आदी है। उक्त गैंग पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के दान पात्रों की चोरी व दुकानों में चोरी एवं मोटरसाइकिल चोरी, जिंक स्क्रेप चोरी  सहित कई चोरीया की गई है। पुलिस ने चारों  नकबजनी करने वाली गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ओर भी चोरी के राज खुलवायेगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article