मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई और सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
शनिवार, 19 अगस्त 2023
जन समस्याओं का हुआ निराकरण
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। त्रि स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जनसुनवाई केंद्र में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इसके साथ ही जिला सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की गई। आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित जनसुनवाई के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी डीओआईटी के वीसी कक्ष में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से परिवादी अपने अभाव अभियोग लेकर उपस्थित हुए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिक्रमण, पट्टा, साफ सफाई, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए सीईओ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने और यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहट, नगर परिषद आयुक्त रवींद्र सिंह यादव, सीओ चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राम दयाल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, आईसीडीएस उपनिदेशक रुचि बुक्कल, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर, अधि. अभियंता राजकुमार शर्मा सहित पीडब्ल्यूडी, कृषि, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।