भाविप की मातृशक्ति ने पुलिस थाने में थानाधिकारी सहित जवानों के रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की।
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय पुलिस थाने में रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पर भारत विकास परिषद शाखा की मातृशक्ति द्वारा थानाधिकारी सुगन सिंह सहित रक्षाकर्मी भाईयो को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी दीर्घायु होने की कामना की । रक्षाबंधन के अवसर पर संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत प्रतिवर्ष मातृशक्ति द्वारा संचालित कार्यक्रम में महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, मुन्नी देवी जागेटिया, पिंकी शर्मा, संगीता सोनी, मधु मेवाड़ा, ममता दी ने सभी पुलिस कर्मी भाईयो को राखी बांध कर श्रीफल भेंट किए।इस दौरान
सचिव दिनेश छतवानी, किशोर राजपाल और बुद्धि प्रकाश शर्मा व्यवस्था हेतु उपस्थित थे ।
थानाधिकारी ने परिषद परिवार का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।