मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का हुआ शुभारंभ
मंगलवार, 15 अगस्त 2023
फूलियाकलां| ग्राम पंचायत डोहरिया के उचित मूल्य दुकान पर झंडा रोहण कर फूड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान सरपंच सत्य प्रकाश बेरवा, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद तिवारी, पटवारी रामेश्वर प्रसाद जाट, डीलर मोहन लाल बेरवा एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
डीलर ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाया उन सभी लाभार्थियों को निशुल्क फ़ूड पैकेट का वितरण किया जाएगा। जिन्होंने नहीं करवाया वे अब स्थाई राहत कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर माह गेहूं के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दाल,चीनी, नमक, सोयाबीन रिफाइंड, हल्दी, मिर्च, धनिया राशन की दुकानों से मिलेगा। POS मशीन से बायोमैट्रिक सत्यापन प्रणाली के बाद इनका वितरण किया जाएगा।