भाजपाईयों ने रेलवे अंडरब्रिज में फैली गंदगी की सफाई कर राहगीरों को राहत पहुंचाई। पालिका प्रशासन पर अनदेखी का लगाया आरोप।
बुधवार, 30 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय रेलवे अंडरब्रीज में चिकनाई व गंदगी की वजह से आए दिन हो रही दुर्घटना की रोकथाम हेतु भारतीय जनता पार्टी ने नगर भाजपा अध्यक्ष हरीश शर्मा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि पूर्व बोर्ड के कार्यकाल में गुलाबपुरा शहर स्वच्छता में नंबर वन स्थान पर गिना जाता था, लेकिन बड़े दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि आज इस कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल में गुलाबपुरा शहर स्वच्छता के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ शहर गिना जा रहा है,भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन जैसे दिन भी गुलाबपुरा शहर में साफ सफाई न होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है त्योहार पर लोगो का खरीदारी करने बाजार में आना जाना हो रहा है और फिसलन की वजह से अंडरब्रिज में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष व पालिका प्रशासन शहर मे समय पर साफ-सफाई नहीं करवा पा रहे हैं, जिससे पूरे शहर में चारों तरफ गंदगी के ढेर जमा हो गये, रेलवे अंडरब्रिज का तो ये हाल है कि प्रतिदिन 2 से 4 दुर्घटनाये हो रही है। सफाई अभियान में पालिका उपाध्यक्ष साँवरनाथ योगी, जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य इंद्रजीत सिंह राठौड़,मंडल महामंत्री विकास मेवाड़ा, विकास पारीक,शक्तिकेन्द्र प्रभारी रामेश्वरदीप छापरवाल, पार्षद गोपु मैठाणी, मंडल उपाध्यक्ष गौतम आँचलिया,प्रवक्ता कृष्णा सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी अजय गुर्जर,ओबीसी अध्यक्ष राजु वर्मा,उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर,किशन गुर्जर आदि ने सफाई करवाने में सहयोग किया।