उपराष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन
सोमवार, 21 अगस्त 2023
प्रातः 10.25 बजे पहुचेंगे सैनिक स्कूल
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ एवं डॉ. (श्रीमती) सुधेश धनकड़ के मंगलवार को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है। अब उप राष्ट्रपति 22 अगस्त (मंगलवार) को प्रातः 09.50 बजे डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे से विशेष हेलीकॉपटर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.25 बजे सैनिक स्कूल, चितौड़गढ़ पहुंचेगे।
हेलीपेड पर स्वागत एवं परिचय प्राप्त कर प्रातः 10.30 बजे कार द्वारा सैनिक स्कूल में आयोजित समारोह स्थल पर पहुॅचेगे। तत्पश्चात प्रातः 10.40 बजे से अपरान्ह 12.10 बजे तक सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 12.10 बजे राजकीय कार से प्रस्थान कर 12.20 बजे चितौड़गढ हेलीपेड पर पहुचेंगे। अपरान्ह 12.20 से 12.30 बजे तक फेयरवेल के पश्चात अपरान्ह 12.30 बजे विशेष हेलीकॉपटर द्वारा उदयपुर टाईगर हिल्स हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेगे।