-->
राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री खाचरियावास का किया स्वागत।

राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री खाचरियावास का किया स्वागत।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नेशनल हाईवे  होटल सांवरिया पैलेस 29 मिल चौराहे  पर चित्तौड़गढ़ से जयपुर जाते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का  राजपूत समाज द्वारा स्वागत किया गया। मंत्री प्रताप सिंह  खाचरियावास कहा कि वे राजपूत समाज के लिए  तत्पर रहते हैं, किसी भी कार्य में जब मेरी आवश्यकता हो तुरंत मुझे याद करें मै आपके लिए उपस्थित रहूंगा  ! हुरडा
प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़  व राजपूत सरदारों ने माल्यार्पण एवं साफा बंधाकर मंत्री  का स्वागत किया । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला ने प्रताप सिंह  खाचरियावास का मेवाड़ की धरती पर आगमन कर अल्प समय देने पर आभार व्यक्त किया। इस जिला सह संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत,  नगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चुंडावत, तहसील संगठन मंत्री भंवर सिंह नरूका, बलवीरसिंह शेखावत, हेमेंद्र सिंह जादौन ,हरि सिंह राठौड़ लांबा, लाल सिंह राठौड़, भूपेंद्र सिंह फलामदा, देवराज सिंह गुलाबपुरा , बृजराज सिंह, योगेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह खारी का लांबा, हेम सिंह, शिव सिंह, गजेंद्र सिंह राठौड़, छोटू सिंह नरूका, घनश्याम सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह सापूनडा ,शंकर सिंह राठौड़ मुरायला, जितेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, खुशराज सिंह, भेरू सिंह, छोटू सिंह, महावीर अजमेरा, रामधन जाट, गुमान सहित कई राजपूत सरदार मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article